5 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सुहाना खान और अनन्या पांडे अपने बचपन से दोस्त हैं. ऐसे कई मौके आए हैं जहां दोनों बेस्ट फ्रेंड्स को मस्ती करते देखा गया है.
दोनों एक दूसरे के काम को सपोर्ट करने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं चाहे वो अनन्या की नई फिल्म हो या सुहाना का कोई प्रोजेक्ट.
दोनों दोस्त एक दूसरे के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर अपडेट्स पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन एक बार अनन्या की एक बड़ी गलती के कारण सुहाना मुसीबत में फंस गई थीं.
नेटफ्लिक्स यूट्यूब के चैनल पर एक कॉमिडियन से बातचीत में अनन्या ने बताया कि एक बार गलती से उनसे दोस्त सुहाना का मोबाइल नंबर लीक हो गया था जिसके बाद सुहाना का मोबाइल हैक हो गया.
अनन्या ने बताया, 'तो मैं सुहाना को वीडियो कॉल कर रही थी और वो फोन नहीं उठा रही थी. मैंने उस कॉल का स्क्रीनशॉट लिया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया. इसके साथ लिखा कि मैं सुहाना को मिस कर रही हूं और वो फोन नहीं उठा रही.'
'और उस स्क्रीनशॉट में उसका नंबर था. फिर उसने मुझे कॉल किया और बताया कि मेरा नंबर हैक हो गया है. मैंने कहा कि हे भगवान, ये क्या हो गया? मैंने वो फोटो वहां से हटा दिया था लेकिन तब तक किसी ने उसे बता दिया कि मैंने नंबर लीक किया.'
यही नहीं, इन सब बातों के बीच अनन्या ने ये भी बताया कि एक बार उन्हीं की गलती की वजह से वो अपना खुद का मोबाइल नंबर भी लीक करवा चुकी हैं.
अनन्या ने बताया, 'मैं एक इंटरव्यू कर रही थी. कोई रिपोर्टर आया मेरे पास और मेरा नंबर मुझसे मांगने लगा ताकि वो कोई आगे इंटरव्यू ले सके और सवाल पूछ सके.'
'मैंने अपना नंबर उस रिपोर्टर को दिया लेकिन तब तक इंटरव्यू शुरू हो चुका था. उन्होंने वो इंटरव्यू मेरे नंबर के साथ यूट्यूब पर डाल दिया और फिर वो लीक हो गया.'
सुहाना खान, शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी हैं तो वहीं अनन्या पांडे, एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी हैं.
वहीं बात करें अनन्या और सुहाना के काम की तो अनन्या नेटफ्लिक्स की फिल्म 'CTRL' में नजर आ रही हैं. सुहाना अपने पिता शाहरुख के साथ फिल्म 'किंग' में काम कर रही हैं.