8 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई फिल्म 'CTRL' को लेकर चर्चा में हैं. लोगों को फिल्म में उनका काम काफी पसंद भी आ रहा है.
फिल्म की कहानी आज के समय में सोशल मीडिया के दूसरे और खराब पहलू पर बात करती है. ऐसे में एक इंटरव्यू में अनन्या से पूछा गया कि वो सोशल मीडिया पर किस सेलेब्रिटी का अकाउंट हैक करना चाहेंगी.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि वो एक्टर रणबीर कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना चाहेंगी जिसकी वजह काफी मजेदार है.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर मौजूद हैं लेकिन एक प्राइवेट अकाउंट के जरिए. अनन्या ने कहा, 'मैं रणबीर कपूर का अकाउंट हैक करना चाहूंगी ये देखने के लिए की वो किसे फॉलो या स्टॉक कर रहे हैं.'
'मुझे कोई आईडिया नहीं कि उनका अकाउंट कौन सा है लेकिन वो सोशल मीडिया पर जरूर हैं ये पक्का है. ये फेक अकाउंट का क्या चक्कर है? वो क्या करना चाहते हैं उससे?'
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अनन्या ने अपनी मां भावना पांडे के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब उनकी मां को उनके फेसबुक अकाउंट का पता लगा, तो वो उनपर काफी भड़क गई थीं.
उनकी मां ने तुरंत उनका फेसबुक अकाउंट हटवाया और तब तक उसे इस्तेमाल करने नहीं दिया जब तक वो बड़ी नहीं हो गईं.
बात करें फिल्म 'CTRL' की तो इस फिल्म को डायरेक्ट विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.