लाखों रुपये जीतने आया शख्स-वजह सुन चौंके अमिताभ, टीम को दी क्या हिदायत? खुली पोल

17 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी जगत का एक ऐसा शो है, जिसने कई लोगों के सपनों को एक नई उड़ान दी है. शो में अपने सपनों को पूरा करने कई लोग आते हैं.

'केबीसी' के अनसुने किस्से

अक्सर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन वहां आए कंटेस्टेंट से बात करते हैं और उनसे शो में जीती हुई रकम के बारे में पूछते हैं कि वो क्या करेंगे इतनी जीती हुई धनराशि का?

अब शो से जुड़ी एक बात सामने आई है, जो सभी को चौंका देने वाली है. एक एंकर ने शो को लेकर खुलासा किया है. एंकर ने शो में हुए एक ऐसे इंसीडेंट का जिक्र किया है जिसके बारे में कोई नहीं जानता.

एंकर ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का एक 'बिहाइंड द सीन' मोमेंट शेयर किया है. जब होस्ट कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि वो यहां से जीते हुए पैसों का क्या करेंगे, तो कंटेस्टेंट ने एक दुखद किस्सा सुनाया.

कंटेस्टेंट ने बताया कि वो जीते हुए पैसों से अपनी बहन के लिए कार खरीदना चाहता है क्योंकि एक बार उसकी बहन के साथ बस में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद उसकी बहन ने निराश होकर कहा कि अगर उसके पास कार होती तो अच्छा होता.

एंकर ने बताया कि जब शूटिंग के दौरान ब्रेक हुआ तो बिग बी की टीम ने उन्हें बताया कि अगर कंटेस्टेंट रोल ओवर के बाद जीत जाता है तो ठीक है, लेकिन अगर वो नहीं जीत पाता तो हम उसे कार गिफ्ट करेंगे.

हालांकि एंकर ने बताया कि वो कंटेस्टेंट अपने दम पर ही काफी पैसे जीत गया था, लेकिन बिग बी के इस व्यवहार ने उस एंकर का दिल जीत लिया. क्योंकि बिग बी पहले ही अपनी टीम को ये हिदायत दे चुके थे. 

एंकर ने ये भी कहा कि अगर वो कंटेस्टेंट पैसे नहीं जीत पाता, तो उसे बिग बी की तरफ से कार मिलती, जिसके बारे में किसी को भी कानों कान खबर नहीं होती.