11 दिसंबर 2024
क्रेडिट: AFP/Getty/Reuters
श्रद्धा कपूर के देशभर में ढेरों दीवाने हैं. लेकिन अब 'स्त्री' ने हॉलीवुड के 'अमेजिंग स्पाइडर मैन' एंड्रयू गारफील्ड को भी अपना फैन बना लिया है. हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई थी.
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में श्रद्धा और एंड्रयू की मुलाकात हुई थी. दोनों ने रेड कारपेट पर साथ पोज भी किया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.
अब पिंकविला संग इंटरव्यू में एंड्रयू गारफील्ड ने श्रद्धा कपूर संग अपनी मुलाकात पर बात की है. उन्होंने कहा, 'रेड कारपेट पर हमारी छोटी-सी प्यारी मुलाकात हुई थी.'
एंड्रयू ने आगे कहा, 'वो बहुत प्यारी, दयालु और नम्र व्यवहार वाली लगती हैं.' श्रद्धा और एंड्रयू गारफील्ड को साथ देख दोनों के फैंस के बीच हड़कंप मच गया था. सभी बेहद उत्साहित थे.
इससे पहले एंड्रयू गारफील्ड की मुलाकात डायरेक्टर जोया अख्तर से मराकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. ऐसे में एक्टर ने जोया की भी तारीफ की थी.
एंड्रयू ने कहा, 'मैं मराकेश की ज्यूरी में जोया अख्तर के साथ था, जिनसे मैं सही में प्यार करता हूं. मैं उनकी फिल्में देखने के लिए बरकरार हूं.'
'हम अमेरिकन सिनेमा, ब्रिटिश सिनेमा और इंडियन सिनेमा के बारे में बात कर रहे थे. हम हमारे RRR को लेकर प्यार के जरिए बॉन्ड कर रहे थे क्योंकि वो ही हालिया फिल्म है, जिसने वेस्ट में तहलका मचाया.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एंड्रयू गारफील्ड को पिछली बार फिल्म 'वी लिव इन टाइम' में देखा गया था. वहीं श्रद्धा 'स्त्री 2' में नजर आई थीं. ये फिल्म सुपरहिट रही.