5 Jun 2024
Credit: Instagram
नेहा धूपिया और अंगद बेदी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक हैं. दोनों जब भी साथ आते हैं, लोग बस Awww... करते रह जाते हैं.
एक बार फिर कपल ने ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट होने वाले हैं.
अंगद बेदी और नेहा धूपिया लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील में Alistiar Alvin के गाने Breakdown Stories पर लिप सिंक करते दिख रहे हैं.
वीडियो में अंगद बेड पर लेट कर रील बना रहे हैं. वहीं नेहा पीछे हाथ में वाइन का ग्लास लेकर उन्हें सपोर्ट कर रही हैं.
एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि घर के खर्चे देखने के बाद टूट गया हूं ब्रो. वहीं नेहा लिखती हैं कि खर्चे देखने के बाद समर प्लान कैंसल.
कपल का मजेदार वीडियो देखने के बाद हर कोई कमेंट में बस लाफिंग इमोजी शेयर कर रहा है. अब वीडियो और कैप्शन इतना मजेदार हो, तो कर भी क्या सकते हैं.
बात करें दोनों की पर्सनल लाइफ की, तो अंगद बेदी और नेहा धूपिया की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. इसके बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली. नेहा-अंगद दो बच्चों के पेरेंट भी हैं.