5 Aug
Credit: Social Media
रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' से 'टीवी की अंगूरी भाभी' उर्फ शिल्पा शिंदे बाहर हो गई हैं.
शो में स्टंट के दौरान शिल्पा शिंदे के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर किसी की सांसें थम गई थीं.
दरअसल, शिल्पा शिंदे को एक हेड-ऑन-स्टंट करना था, जिसमें उनकी बॉडी पर एक बड़ा सा सांप रखा गया था. स्टंट परफॉर्म करते वक्त एक्ट्रेस के गले में वो सांप बुरी तरह लिपट गया.
सांप के लिपटने पर शिल्पा को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी. ऐसे में रोहित शेट्टी को बीच में शिल्पा की मदद के लिए टीम भेजनी पड़ी.
गले पर सांप की पकड़ लूज होने के बाद शिल्पा ने अपने स्टंट को पूरा किया. स्टंट के बाद शिल्पा बोलीं- मुझे नहीं पता स्टंट के दौरान क्या हुआ. मैं ब्लैंक हो गई थी.
लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स से पीछे छूटने की वजह से शिल्पा शिंदे को आशीष मेहरोत्रा, निमरित, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती और कृष्णा श्रॉफ के साथ एक और मुश्किल स्टंट परफॉर्म करना पड़ा.
लेकिन दूसरे स्टंट में भी शिल्पा सेव नहीं हो पाईं और फिर उन्होंने अंत में सुमोना चक्रवर्ती और अदिति शर्मा के साथ एलिमिनेशन स्टंट किया.
एलिमिनेशन स्टंट में कंटेस्टेंट्स को करंट झेलते हुए रिंग से बॉल्स निकालकर उन्हें बैलेंस करना था. लेकिन हड़बड़ी में शिल्पा अपनी एक बॉल गिरा बैठीं.
सुमोना और अदिति से खराब परफॉर्म करने की वजह से शिल्पा शिंदे को शो से बाहर होना पड़ा.