मशहूर सिंगर के साथ लाइव शो में शर्मनाक हरकत, गुस्से में रोकी परफॉर्मेंस-छोड़ा स्टेज

16 SEPT

Credit: Instagram/X

पॉप सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान ऑडियन्स में मौजूद ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत की, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया. 

शकीरा को आया गुस्सा

Credit: Getty Images

शकीरा का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, जहां सिंगर साफतौर पर अनकम्फर्टेबल होती दिख रही हैं.

शकीरा स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थीं, वो सिजलिंग मूव्स कर रही थीं कि तभी उन्होंने नोटिस किया कि एक शख्स उनका गलत तरीके से वीडियो बना रहा है.

शकीरा ने उसे तुरंत मना किया और अपनी ड्रेस ठीक करने लगीं. इसके बाद उन्होंने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बिना मूव किए परफॉर्म करने लगीं. 

लेकिन ऑडियन्स में मौजूद वो शख्स नहीं माना और फिर गलत एंगल से वीडियो बनाने लगा. इस शर्मनाक हरकत पर सिंगर को खूब गुस्सा आया. 

शकीरा ने तंग आकर परफॉर्मेंस ही रोक दी और स्टेज से उतर कर चली गईं. लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई इस हरकत से यूजर्स भी बेहद नाराज हो रहे हैं. 

कमेंट कर हर कोई इस तरह की चीजों पर हैरानी जताता नजर आया. वहीं शकीरा की समझदारी की तारीफ करता दिखा. 

यूजर्स ने लिखा- शकीरा की दाद देनी पड़ेगी, कितनी समझदारी से सिचुएशन हैंडल की, बिना किसी तमाशे के. 

Credit: AP

वहीं उस शख्स की फटकार लगाते हुए कहा- इसलिए कॉन्सर्ट्स या लाइव शोज में फोन बैन हो जाना चाहिए. ऐसे लोग कभी नहीं सुधरेंगे.

Credit: Reuters