बारात में बजा गोव‍िंदा का गाना, रणवीर के साथ नाचे अनिल अंबानी-टीना अंबानी

12 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: आजतक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं. दोनों की शादी की खुशी को शेयर करने बॉलीवुड से लेकर दुनियाभर के बड़े सितारे साथ आए हैं.

अनंत अंबानी की शादी

इस शादी में अनंत के चाचा अनिल अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी संग परिवार को भी देखाा जा रहा है. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में अनिल अंबानी और टीना अंबानी को एक्टर रणवीर सिंह के साथ डांस करते देखा जा सकता है. दोनों गोविंदा के सुपरहिट गाने पर कदम थिरका रहे हैं.

एक और वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को अनंत अंबानी की बारात में नाचते देखा जा सकता है. दूल्हे अनंत की खुशी सांतवे आसमान पर है.

दूल्हे अनंत अंबानी की बड़ी बहन ईशा अंबानी को भी शादी में मस्ती करते देखा गया. उन्होंने वीर पहाड़िया और दूसरे बारातियों के कदम से कदम मिलाए.

अनंत अंबानी की शादी में देसी और विदेशी हर तरह के स्टार्स शामिल हुए. अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर समेत कई स्टार किड्स भी इस शादी में मस्ती करते दिखे.

वहीं WWE चैम्पियन और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना भी अनंत अंबानी की बारात में नाचे. उनकी खुशी देखने लायक थी. जॉन शादी में काफी बड़िया वक्त बिता रहे थे.

रणवीर सिंह ने अनंत अंबानी की शादी में डांस फ्लोर को कब्जाया हुआ है. प्रियंका चोपड़ा की तरफ इशारा करते हुए उन्हें एक्ट्रेस के पॉपुलर सॉन्ग 'मुझसे शादी करोगी' पर नाचते हुए भी देखा गया.