19 MAY 2024
Credit: Instagram
अनिल कपूर और सुनीता कपूर की शादी को 40 साल हो चुके हैं. वो इस खास दिन को परिवार संग सेलिब्रेट कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अनिल ने अपनी पत्नी का साथ देने के लिए शुक्रियाअदा किया और खूब प्यार लुटाया.
अनिल ने पत्नी के साथ की जर्नी दिखाते हुए शादी की फोटोज से लेकर बच्चों की फोटोज तक शेयर की.
अनिल ने लिखा- आज से चालीस साल पहले, मैंने अपने जीवन के प्यार, अपने सबसे अच्छे दोस्त और अपने सपोर्ट सिस्टम से शादी की.
सुनीता, हमारा सफर उससे 11 साल पहले शुरू हुआ था, और तब से हर पल किसी कहानी से कम नहीं रहा.
प्यार और हंसी के हमारे शुरुआती दिनों से लेकर हमारे खूबसूरत परिवार को पालने तक, हमने अनगिनत यादें बनाई हैं जो मेरे दिल को खुशी और गर्व से भर देती हैं.
हमारी शादी रोमांच, चुनौतियों और जीत का एक ताना-बाना रही है, जो सभी अटूट प्यार और आपसी सम्मान के धागों से बुनी गई है. तुम हर मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ी रही हो.
और तुम्हारी ताकत, कृपा और करुणा ने मुझे हमेशा एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है. तुम्हारे अंतहीन समर्थन, तुम्हारी बुद्धिमत्ता और तुम्हारे असीम प्यार के लिए धन्यवाद.
जैसा कि हम इस वंडरफुल माइलस्टोन का जश्न मना रहे हैं, मैं हमारे शेयर किए हर एक पल के लिए थैंकफुल हूं. पिछले 40 सालों और प्यार, हंसी और साथ के कई और दशकों के लिए यहां है.
अनिल ने आगे लिखा- मैं तुमसे शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं, सोनू! हैप्पी एनिवर्सरी, माय लव. एक्टर के इस पोस्ट पर भाई संजय कपूर ने भी बधाई कमेंट किया है.