'तुम मेरे घर की जान...', पत्नी संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर, बोले- बहुत प्यार...

25 Mar 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को फिल्मों में तो कई बार रोमांटिक अंदाज में देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में भी एक्टर काफी रोमांटिक हैं. 

पत्नी के लिए अनिल का प्यार

पत्नी सुनीता के बर्थडे पर अनिल कपूर ने एक बेहद दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है. अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता संग अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं. 

तस्वीरों में अनिल पत्नी सुनीता संग खास अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. पत्नी के लिए अनिल कपूर ने एक रोमांटिक नोट भी लिखा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. 

नोट में अनिल कपूर ने पत्नी सुनीत पर प्यार लुटाया. एक्टर ने लिखा- मेरी सुपर वुमन को हैप्पी बर्थडे. वो हर दिन को मेरे साथ रहकर एक्साइटिंग बनाती हैं. 

भले ही अच्छा हो, बुरा हो या फिर खराब, तुम हर दिन को शानदार बनाती हो. जिस दिन से मैं तुमसे मिला हूं, तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड रही हो, हर चीज में मेरी पार्टनर रही हो, जो वाकई में मायने रखता है. 

तुम्हारे साथ जिंदगी सिर्फ एक जर्नी नहीं है, बल्कि ये प्यार, लाफ्टर, कई अनगिनत यादों से भरा एडवेंचर है. तुम हमारे घर का दिल हो. हर सक्सेस की स्ट्रेंथ हो और वो वजह हो जिसकी वजह से मैं हर दिन ग्रेटिट्यूड के साथ उठता हूं. आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा. 

पत्नी के लिए अनिल कपूर की पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस दोनों को हमेशा यूं ही प्यार से साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.