एल्विश पर भड़के अनिल कपूर, स्टेज पर लगाई डांट, यूट्यूबर का उतरा चेहरा, फिर...

22 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 में रविवार को यूट्यूब की दुनिया की दो बड़ी हस्तियां गेस्ट बनीं. फैसल शेख और एल्विश यादव शो में नजर आए.

एल्विश को पड़ी डांट

फैसल अदनान की वकालत करने पहुंचे. वहीं एल्विश अपने दोस्त लवकेश का सपोर्ट करने शो में आए थे.

दोनों से होस्ट अनिल कपूर ने अदनान और लवकेश को ऊपर लगे इल्जाम को डिफेंड करने को कहा.

फैसल ने जहां सभी सवालों के गंभीरता और सच्चाई से जवाब दिए. वहीं सिस्टम को हिलाने वाले एल्विश टशन में अनिल कपूर को जवाब दे रहे थे.

बार-बार अदनान का मजाक उड़ाते. सीधी बात रखने की बजाय घुमा फिराकर मजाक करते हुए जवाब दे रहे थे. उन्होंने अदनान की दिमागी हालत पर सवाल उठाए.

अनिल कपूर को एल्विश का ये बिहेवियर बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने स्टेज पर ही यूट्यूबर को डांट दिया. चलिए जानते हैं ऐसा किस सवाल पर हुआ.

अनिल कपूर ने पूछा- क्यों अदनान ने बाहर की न्यूज घर में शेयर की? एल्विश बोले- सर मैंने आपको बोला था, उसको थोड़ा मेडिकल इश्यू है डॉक्टर वाला, उसके दिमाग का इश्यू है.

ये बात एल्विश ने दूसरी बार रिपीट की थी. सीधा जवाब न देने पर अनिल कपूर भड़क गए. उन्होंने एल्विश से कहा- मजाक एक बार फनी होता है. बार बार नहीं.

आपको क्या लगता है बिग बॉस ने उन्हें मेडिकल प्रोसीजर फॉलो किए बिना बिग बॉस में डाला है. मैं आपको जेनुअनली पूछ रहा हूं आप घड़ी-घड़ी जोक मार रहे हो.

इसके बाद एल्विश ने माफी मांगी और होस्ट के सवाल का गंभीरता से जवाब दिया. अनिल से डांट खाने के बाद एल्विश का चेहरा उतरा हुआ साफ दिखा.