Video: अपनी बेटी का बाप बनने से इनकार कर चुके अनिल कपूर, खतरे में अर्चना की सीट!

22 May 2024

Credit: Social Media

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान और दिग्गज कलाकार अनिल कपूर शिरकत करने वाले हैं.

फराह-अनिल ने मचाई धूम

एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. कपिल के शो में फराह अपने बिंदास एटीट्यूड से धमाल मचाती दिखाई दीं. अनिल भी अपने स्वैग से शो की रौनक बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

शो के प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि फराह और अनिल कार में बैठकर कपिल के साथ एंट्री लेते हैं. फराह स्टेज पर आते ही अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर कब्जा करने की ओर बढ़ती हैं. 

श्वेता तिवारी 

फराह को अपनी तरफ आता देख अर्चना गुस्से से कहती हैं- उधर ही रहो. इसपर फराह भी बिंदास होकर जवाब देती हैं.

श्वेता तिवारी 

फराह ने अर्चना से कहा- तुम्हारी सीट मैं नहीं लेती, लेकिन खुद तुमने किसी और की सीट ले रखी है.

श्वेता तिवारी 

कपिल ने फराह और अनिल की तारीफ में कहा कि दोनों पता नहीं कौन सी जड़ी-बूटियां खा रहे हैं कि उम्र में रिवर्स ही होते जा रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

कपिल ने आगे मजाकिया अंदाज में अनिल कपूर से कहा कि 'बधाई हो 2' में नीना गुप्ता के पेट में होंगे आप? इसपर फराह ने एक मजेदार किस्सा साझा किया. 

श्वेता तिवारी 

फराह ने बताया कि एक बार अनिल कपूर को अब्बास मस्तान ने उन्हीं की बेटी सोनम कपूर के पिता का रोल ऑफर किया था, जिसे सुनकर अनिल ने कहा कि मैं कैसे सोनम का पिता बन सकता हूं. 

श्वेता तिवारी 

ये सुनकर सब हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. अनिल कपूर की भी हंसी छूट गई. 

श्वेता तिवारी 

कुलमिलाकर शो का प्रोमो वीडियो काफी ज्यादा एंटरटेनिंग है. फैंस भी फराह-अनिल के मजाकिया अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. अब हर किसी को एपिसोड का इंतजार है. 

श्वेता तिवारी