बॉलीवुड पार्टी में क्यों नहीं जाते नाना पाटेकर, बोले- शराब पीनी है तो घर पर पियूंगा... 

24 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नाना पाटेकर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. हाल ही में उन्होंने अनिल कपूर संग बातचीत की. यहां दोनों एक्टर्स ने बताया कि वो कैसे अपने गुस्से को हैंडल करते हैं.

गुस्सैल हैं नाना पाटेकर

नाना पाटेकर से अनिल कपूर ने पूछा कि वो बॉलीवुड की पार्टियों में क्यों नहीं जाते हैं. इसपर एक्टर ने कहा, 'मुझे शराब पीने के लिए पार्टी में जाने की क्या जरूरत है? मैं ये घर पर भी कर सकता हूं.'

'प्लस यही वो जगह है जहां आप बकवास लोगों से मिलते हैं और वो अपना मूड खराब करते हैं. और मैं वो इंसान हूं जो किसी के कान के नीचे लगाने में दो बार नहीं सोचता.'

इसपर अनिल कपूर ने पूछा कि नाना पाटेकर के एंगर इश्यू कब शुरू हुए थे. नाना ने कहा, 'ये गुस्से के बारे में नहीं है. अगर आपके साथ कोई बदतमीजी करेगा तो उसे पड़ेगा ही.' 

अनिल ने कहा कि हर प्रॉब्लम को हिंसा से नहीं सुलझाया जा सकता. प्यार से डील करने से भी फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा, 'हर आदमी को थोड़ी मारना होता है यार, प्यार से भी समझा सकता है.'

अनिल ने नाना से ये भी कहा कि उनके इस गुस्सैल व्यवहार की वजह से फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करने से डरते हैं. ऐसे में नाना को खुद को बदलने की जरूरत है. 

उन्होंने कहा, 'थोड़ा इमेज चेंज कर यार. तू है नहीं ऐसा तो क्यों ऐसा करता है? मुझे मालूम है न तू नहीं है ऐसा.' इसपर नाना ने कहा कि वो 74 साल के हो गए हैं और अब खुद में बदलाव लाना मुश्किल है.

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि नाना पाटेकर ने अपनी फिल्म 'वनवास' के सेट पर आए एक फैन को थप्पड़ मारा है. इस मौके का वीडियो भी वायरल हुआ था.