'अनिल कपूर की बीवी मारेगी...' क्यों बोली एक्ट्रेस, यूट्यूबर अरमान को लताड़ा- मेरा पति...

30 JULY

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस माही विज रिएलिटी शो बिग बॉस को फॉलो करती हैं, हाल ही में हुए विशाल पांडे-अरमान मलिक थप्पड़ कांड पर उन्होंने भी अपनी राय दी.

माही ने सुनाई खरी-खरी

माही ने यूट्यूबर अरमान मलिक की क्लास लगाई और उनका विशाल को थप्पड़ मारना, गलत बताया, लेकिन साथ ही दो शादी को सही भी बताया.

माही ने कहा- विशाल का एक केस हुआ था, भाभी वाला, जहां पर थप्पड़ भी मारा था. मुझे लगा मेरे बारे में जय सुनेगा कि भाभी अच्छी लगती हैं. 

इसमें कुछ गलत नहीं है. मेरा पति क्या जाकर मारेगा... ऐसा कुछ नीचा दिखाने वाला नहीं कहेगा कि तुम्हें उसके साथ सोना है या कुछ और, उसने सिर्फ कहा भाभी अच्छी लगती है. 

आज मैं बोल दूं कि अनिल कपूर मुझे अच्छा लगता है तो क्या अनिल कपूर की बीवी आकर मुझे मारेगी. मुझे लगा वो बहुत ज्यादा है. ये तारीफ थी तारीफ की तरह लो. 

एक ने कहा वो गलत है तो पूरे झुंड ने बोला विशाल को गलत है. अगर मैं वहां होती तो मैं विशाल के लिए खड़ी होती, क्योंकि मुझे लगता है वो गलत नहीं था.

इसी के साथ माही ने अरमान की दो बीवियों पर कहा कि वो उनकी पर्सनल चॉइस है, अगर वो तीनों साथ में खुश हैं तो प्रॉब्लम क्या है.

वही है ना लोगों को खुश नहीं देखा जाता. बाकियों से कौन कह रहा है ऐसा करो, जो खुश है वो ठीक जो नहीं वो ना करे. अगर उसकी बीवियां खुश हैं तो दिक्कत क्या है.  

माही नकुशा टीवी सीरियल से हाउसहोल्ड नेम बन गई थीं. उनकी एक्टर जय भानुशाली से शादी हुई है, कपल की एक बेटी है- तारा जय माही.