मौत से पहले पिता ने मलाइका से की बात, कहे दर्द भरे आख‍िरी शब्द... फिर किया सुसाइड!

11 SEPT 

Credit: Instagram

अनिल मेहता की अचानक मौत ने उनके परिवार को तोड़ दिया है. मलाइका-अमृता समेत पूरा परिवार बेहाल है.

क्यों परेशान थे अनिल?

पुलिस मलाइका के पिता की मौत की जांच कर रही है. इस दुख की घड़ी में एक्ट्रेस और उनके परिवार को दोस्तों का सपोर्ट मिल रहा है.

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी मिली है कि अनिल मेहता किसी बात से परेशान थे.

पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले अनिल ने आज सुबह अपनी दोनों बेटी मलाइका और अमृता से बात की थी.

बातचीत के दौरान अनिल ने कहा था  "I'm sick and tired". जिस वक्त अनिल ने सुसाइड किया, मलाइका की मां घर पर थीं.

अनिल ने दोनों बेटियों से बीमारी से परेशान होने की बात कही. घर में मलाइका की मां और नौकर हॉल में थे.

सिगरेट पीने के नाम पर अनिल बालकनी में गए और खुदकुशी की. अनिल के इस कदम ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है.