'जब तक कॉम्प्रोमाइज नहीं, काम नहीं' एक्टर ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द, सुनाई आपबीती

16 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'एनिमल' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर सिद्धांत कार्णिक टीवी इंडस्ट्री का भी जाना-माना चेहरा रहे हैं. काफी यंग उम्र में सिद्धांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 

सिद्धांत ने सुनाई आपबीती

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था. एक कोऑर्डिनेटर ने एक्टर से कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था.

सिद्धांत ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा, '2005 में, 22 साल की उम्र में मैंने इंडस्ट्री में काम की शुरुआत की थी. मैं एक कोऑर्डिनेटर से मिला, जिन्होंने मेरा पोर्टफोलियो मांगा.'

'और फिर उन्होंने रात को साधे 10 बजे मुझे अपने घर बुलाया लिया. मुझे अजीब लगा लेकिन मैं चला गया. उनके घर में उनके परिवार की फोटो हर तरफ थी. देखने में वो जगह सेफ लग रही थी.'

'लेकिन कुछ तो गड़बड़ थी. कोऑर्डिनेटर ने मुझसे इंडस्ट्री के बारे में बात की. फिर उन्होंने हिंट दिया कि कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा. वो बोले कि कुछ कॉम्प्रोमाइज नहीं करोगे, तब तक काम नहीं मिलेगा.'

'मैं तब काफी यंग था. मैंने इस बारे में कुछ सोचा नहीं. लेकिन फिर वो मेरे करीब आ गए. तब मैंने उन्हें कहा कि मुझे ऐसे काम में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस तरह से तो बिल्कुल नहीं.'

एक्टर ने आगे बताया कि उनके मना करने से शख्स नाराज हो गया था और उसने उनका करियर खराब करने की धमकी उन्हें दी थी. एक्टर ने कहा कि उन्हें हिंसा का डर नहीं था, तो वो अपना स्टैंड ले पाए.

सिद्धांत ने बताया कि कुछ सालों बाद उसी कोऑर्डिनेटर वो दोबारा मिले थे. तब उनके कुछ सीरियल अच्छे चल रहे थे. ऐसे में शख्स ने उन्हें बधाई दी थी. एक्टर ने कहा कि ये मौका परस्त लोग होते हैं, जिन्हें आपको मौका नहीं देना चाहिए.