बुर्ज खलीफा पर छाया 'एनिमल', रणबीर ने बनाई वीडियो, खुला रह गया बॉबी का मुंह 

18 NOV 2023

Credit: Instagram

रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज है. 

दुबई पहुंची स्टार कास्ट

इस बीच चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया जब फिल्म की स्टार कास्ट दुबई में दिखी. शहर अलग ही रोशनी में जगमगाता दिखा.

दुबई के बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की फिल्म के बाद रणबीर की एनिमल का टीजर चलाया गया. 

हालांकि फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, लेकिन फैंस के लिए फिल्म के 60 सेकेंड के टीजर को इस टावर पर दिखाया गया. 

ये मोमेंट बेहद ही शानदार था. इसलिए तो खुद रणबीर कपूर भी अपने फोन में कैप्चर करने से अपने आप को रोक नहीं पाए. 

वो बुर्ज खलीफा की फोटो निकालते-वीडियो बनाते दिखे. रणबीर की आंखों में अलग ही चमक और चेहरे पर खुशी देखने को मिली. 

वहीं बॉबी देओल फिल्म का टीजर देख बेहद खुश नजर आए. बुर्ज खलीफा पर अपनी फिल्म के टीजर को देख वो बोले- वाह. 

ये वीडियो देख फैंस भी अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. अपने फेवरेट स्टार्स को इस तरह खुश देख वो भी बेहद हैप्पी हैं. 

बता दें, एनिमल में रणबीर-बॉबी के साथ अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी हैं.