6 oct
Credit: Social Media
बस चंद घंटे बाद देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है. शो को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर आज 6 अक्टूबर को ऑन एयर होने वाला है. हालांकि, एपिसोड की शूटिंग पहले ही हो चुकी है.
बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड में आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य भी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. सेट से उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं.
अब प्रीमियर एपिसोड से आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान संग एक तस्वीर शेयर की है, जो खास वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल, फोटो में मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को भगवद गीता गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान भी पूरे सम्मान के साथ पवित्र ग्रंथ को लेते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने फिर हंसते-मुस्कुराते हुए पोज भी दिया.
बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बिग बॉस 18 में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया गया था. उन्हें करोड़ों रुपये भी ऑफर हुए थे. लेकिन उन्होंने शो में जाने से इनकार कर दिया था.
अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस 18 में भले ही हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन वो कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देने शो के सेट पर पहुंचे थे.
सलमान खान संग कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को देखकर फैंस खुश हो गए हैं. दोनों की वायरल तस्वीर पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- महाराज जी को कंटेस्टेंट होना चाहिए था. दूसरे ने लिखा- बाबा जी बिग बॉस में...वाह क्या बात है.