8 OCT
Credit: Instagram
मशहूर कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उनके भजन, गुरु ज्ञान से जुड़े वीडियोज ट्रेंड होते हैं.
आजकल वो रियलिटी शोज में भी गेस्ट बने नजर आते हैं. पॉडकास्ट में दिखते हैं. लाइमलाइट में छाए महाराज का फैंडम बढ़ रहा है.
बीते दिनों वो बिग बॉस 18 के ग्रैंड लॉन्च पर दिखे थे. सलमान को भगवद गीता सौंपी. बिग बॉस शो की तारीफ की. इसे सुंदर शो बताया.
अनिरुद्धाचार्य ने रियलिटी शो को लेकर जो यू-टर्न लिया है. इससे यूजर्स हैरान हैं. क्योंकि ये वहीं अनिरुद्धाचार्य हैं जो कुछ समय तक बिग बॉस की बुराई कर रहे थे.
शो में आने का करोड़ों का प्रस्ताव उन्होंने ठुकरा दिया था. एक पॉडकास्ट में सलमान के शो को सनातन धर्म के खिलाफ बताया था.
महाराज जी इस वायरल वीडियो में कहते हैं- वहां तो लड़ने-झगड़ने, भौंकने वाले लोग हैं. हम वहां जाकर क्या करेंगे? हम क्यों सनातन का सिर नीचा करें.
हमें कोई करोड़ों नहीं अरबों दें, हम कोई बॉलीवुड की तरह नहीं, करोड़ रुपये में गुटखे का प्रचार करने लगूंगा. उन्होंने तो हमें करोड़ों का ऑफर दिया था.
अगर हम चरित्रहीनों के बीच बैठने लगे तो लोग क्या कहेंगे मुझे. पूछेंगे ये चरित्रहीन के बीच में क्यों बैठा है?
अनिरुद्धाचार्य के वायरल वीडियो को देख एक शख्स ने पूछा- अब आपके संस्कार क्या कहते हैं, आप तो बिग बॉस 18 में गेस्ट बने थे.
यूजर्स पूछ रहे- अब क्या हुआ गुरुजी. किसी ने अनिरुद्धाचार्य को दोगला बताया. कई को लगता है पैसों की खातिर बाबाजी ने शो किया.
एक ने लिखा- इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है. शख्स ने कहा- ये बाबाजी झूठे हैं. पैसा कुछ भी करवा सकता है.