6 Sept 2024
Credit: Instagram
आज कल सोशल मीडिया पर मशहूर कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य महाराज के वीडियोज काफी शेयर किए जा रहे हैं.
हाल ही में उन्हें टेलीविजन शो लाफ्टर शेफ में देखा गया. उनके शो में आने से एपिसोड की टीआरपी में भी उछाल देखने को मिली.
कुछ दिन पहले ये भी रिपोर्ट्स आईं कि कथावाचक को बिग बॉस 18 में जाने का ऑफर मिला था. अब उन्होंने खुद इन खबरों की सच्चाई बताई है.
उन्होंने कहा कि बिग बॉस में मुझे बुलाया बोले कि आप आइए. करोड़ों रुपये का ऑफर है, लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया, उसे स्वीकार नहीं किया.
क्योंकि मेरे संस्कार और संस्कृति मायने रखते हैं. पैसा मायने नहीं रखता, मेरे संस्कार मायने रखते हैं. मैंने कहा कि वो जो बिग बॉस प्रोग्राम है, वहां गाली-गलौच वाले लोग रहते हैं.
वो संस्कारी लोग नहीं होते. इसलिए मेरा वहां जाना सही नहीं होगा. यही वजह थी कि मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया.
अगर मुझे पैसों का लालच होता, तो करोड़ों का ऑफर था मैं कर लेता, लेकिन नहीं मेरा धर्म, मेरी संस्कृति और संस्कार पैसे से आगे हैं.