9 OCT
Credit: Social Media
आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में कथावाचक को देखकर उनके कई भक्त खुशी से झूम उठे तो कई लोगों ने ऐतराज भी जताया.
कथावाचक ने शो में सलमान खान को भगवद गीता भी दी थी. सेट से दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई थी.
कथावाचक से अब मीडिया संग बातचीत में पूछा गया कि बिग बॉस में उन्हें देखने के बाद कई लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर बाबा शो में क्यों गए?
इसपर उन्होंने जवाब दिया- हम तो यही हैं...हम तो भगवद गीता देने गए थे.
गीता का प्रचार हो, सनातन धर्म का प्रचार हो. हमारे जाने से अगर सनातन धर्म मजबूत होता है... और जब वहां जाकर मैंने गीता दी तो करोड़ों लोगों ने देखा.
वो देखकर लोगों की जागरुकता गीता के प्रति बढ़ी होगी. मेरे जाने से अगर भगवद गीता का प्रचार हो रहा है तो मेरा जाना सार्थक है.
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपनी एक कथा में बिग बॉस में जाने का एक और कारण भी बताया है.
उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- क्या संत को सिर्फ अच्छी जगह पर जाना चाहिए या फिर बुरी जगह पर जाकर बुरे लोगों को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करना चाहिए?