10 OCT
Credit: Social Media
मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर में आकर सभी 18 कंटेस्टेंट्स को अपना आशीर्वाद दिया. उन्हें घर में रहने के तौर-तरीके भी सिखाए.
शो में सलमान खान ने कथावाचक को लेकर एक खास खुलासा किया और उनकी तारीफ भी की. बिग बॉस के स्टेज से दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.
सलमान ने कथावाचक से पूछा कि वो कहां से ताल्लुक रखते हैं? इसपर अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि वो वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम से हैं.
इसके बाद सलमान ने कथावाचक से कहा कि उन्हें उनकी बहनों ने बताया है कि वो वहां पर बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं.
ये सुनकर कथावाचक ने खुलासा किया कि उनके आश्रम में 285 से ज्यादा बुजुर्ग माताएं हैं. वहां अखंड रसोई चलती है और करीब 150 बच्चे पढ़ते हैं.
कोई भी आ जाए सबको पेट भरकर खाना खिलाया जाता है. 30 हजार लोगों को बिना पैसों के हर दिन प्रसाद दिया जाता है.
इसके बाद सलमान ने कथावाचक से कहा कि वो अब सेलेब्रिटी बन गए हैं. तो वो किसी शो में जाने के लिए कितना चार्ज करते हैं?
इसपर कथावाचक ने कहा- मैं पैसे चार्ज नहीं करता...मैं तो यहां आपके प्रेम के लिए आया हूं. बिग बॉस के प्रेम के लिए कलर्स टीवी के लोगों के प्रेम के लिए शो में आया हूं.
ये सुनकर सलमान खान भी अनिरुद्धाचार्य की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. दबंग खान ने कहा- बहुत अच्छी बात है.