27 SEPT
Credit: Instagram
ग्लैमरस गर्ल उर्फी जावेद के बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट के जितने दीवाने होंगे, उतने ही ऐसे लोग भी हैं जो एक्ट्रेस को नापसंद करते हैं.
उन्हें उर्फी का अतरंगी कपड़े पहनना समझ नहीं आता. उर्फी किसी भी चीज (सुई, मोमबत्ती, कांच, ब्लेड) से कपड़े बनाकर अपनी स्टाइलिंग करती हैं.
उनके एक्सपेरिमेंट देख कई बार लोगों के होश उड़ जाते हैं. अब मशहूर कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने उर्फी को ड्रेसअप पर कमेंट किया है.
एक पॉडकास्ट में जब उनसे उर्फी के बारे में सवाल किया तो महाराज ने उर्फी जावेद को पंखा वाली बहन कहकर एड्रेस किया.
जब महाराज से उर्फी के कपड़ों पर कुछ कहने को कहा, तो वो मुस्कुराते हुए कहते हैं- सही है, करती रहें जो कर रही हैं.
महाराज ने कहा- देखो, हमारे समझाने से क्या समझ जाएंगी वो, समझाओ उसे जो समझे. जो समझें नहीं उससे क्या बात करनी.
जिसे नहीं समझना होगा वो क्या अपने समझाने से समझ जाएगा. क्या उनके मां-बाप ने नहीं समझाया होगा?
उनसे कहा होगा- बेटा पंखा ना लगा. समझाया तो खूब होगा लेकिन वो नहीं मानी. पंखा लगाकर घूम रही है.
उर्फी को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है. देखना होगा एक्ट्रेस इसपर कैसे रिएक्ट करती हैं.