9 oct
Credit: Social Media
सलमान खान के शो के ग्रैंड प्रीमियर में आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को देखकर कई लोग दंग रह गए थे, क्योंकि उन्होंने शो शुरू होने से पहले ऐलान किया था कि वो बिग बॉस में कभी नहीं जाएंगे.
बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने के लिए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को करोड़ों की रकम ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. ऐसे में जब वो शो के ग्रैंड प्रीमियर में आए तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बिग बॉस के ऑफर को ठुकराने वाले बयान के साथ शो में कथावाचक की एंट्री का वीडियो जोड़कर कुछ लोग सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे और उन्हें अपनी बातों से हटने पर खरी-खोटी सुनाने लगे.
ऐसे में अब अनिरुद्धाचार्य महाराज ने ट्रोल्स को जवाब दिया है और बताया कि आखिर क्यों वो बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड का हिस्सा बने थे?
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा- कुछ लोग भ्रांति फैला रहे हैं कि मैं बिग बॉस में गया. बिग बॉस में जो जाते हैं ना वो तीन महीने के लिए उस घर में चले जाते हैं.
मगर मैं तो आपको कथा सुना रहा हूं. मैं तो आपके बीच में हूं. जब मैंने पूरी तरह से मना कर दिया कि मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनूंगा तब कलर्स टीवी वालों ने और शो की टीम ने कहा कि जो लोग घर में जा रहे हैं आप उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आ जाइए.
अब आप ही बताइए कि मेरा 2 घंटे के लिए मेहमान बनकर जाना सही था या गलत?
कथावाचक ने आगे कहा- मैं शो में मेहमान बनकर क्यों गया? उसका भी एक कारण था...
कारण ये था कि क्या संत को सिर्फ अच्छी जगह पर जाना चाहिए या फिर बुरी जगह पर जाकर बुरे लोगों को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करना चाहिए?
बिग बॉस को लेकर कथावाचक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनके बयान पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे कथावाचक के इस बयान पर आपकी क्या राय है.