6 OCT
Credit: Social Media
इंतजार बस खत्म होने वाला है. सलमान खान का शो बिग बॉस 18 चंद घंटों बाद टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. फैंस अपने फेवरेट शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ग्रैंड प्रीमियर की शुरुआत से पहले ही कई मजेदार प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं. एक प्रोमो में आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज सलामान खान की शादी पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि अनिरुद्धाचार्य घर में एंट्री करने से पहले एक कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि उनकी शादी हो गई? कंटेस्टेंट ने जवाब दिया कि अभी नहीं हुई.
ऐसे में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सलमान खान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब तो दो दुल्हनें देखनी पड़ेंगी एक आपके लिए और एक इनके लिए.
लेकिन शादी की बात सुनकर सलमान खान घबरा गए. वो तुरंत बोले- नहीं...नहीं.... सलमान को शादी से डरता देख अनिरुद्धाचार्य ने कहा- मैं जो लाऊंगा वो भागेगी नहीं.
लेकिन सलमान भी चुप नहीं रहे. दबंग खान ने अपने स्टाइल में मजेदार जवाब देते हुए कहा- हमको तो भगौड़ी ही चाहिए.
सलमान का जवाब सुनकर अनिरुद्धाचार्य दंग रह गए. उनकी भी हंसी छूट गई. शादी पर सलमान और अनिरुद्धाचार्य महाराज की गपशप को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को सलमान खान के शो में शामिल होने के लिए बड़ी रकम ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. हालांकि, प्रीमियर एपिसोड में वो कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देने पहुंचे.