20 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कानूनी दिक्कतों से जूझ रहे हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर जाना उन्हें काफी महंगा पड़ गया.
रणवीर ने समय के शो में ऐसी बात कह दी कि उनका जीना मुहाल हो गया. पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से सवाल लिया था, जिसके बाद उनपर केस दर्ज हुआ.
विवाद इतना बढ़ गया कि रणवीर के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज हुईं और इसकी चर्चा संसद तक होने लगी. अब रणवीर की बात पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपना रिएक्शन दिया है.
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके अनिरुद्धाचार्य ने रणवीर इलाहाबादिया को नालायक करार कर दिया है. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
कथावाचक इस वीडियो में कह रहे हैं, 'एक कोई इलाहाबादिया करके कोई छोरा है. उसने अपनी मां के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया. वो कह रहा है कि मां-बाप जो होते हैं न...'
'मां-बाप का जो पर्सनल कार्य है उसमें किसी पुत्र का क्या हस्तक्षेप हो सकता है? लेकिन वो कह रहा है कि मैं भी इसमें सम्मिलित होना चाहूंगा. सोचिए आज की पीढ़ी यहां जा रही है.'
हालांकि वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने कहा है कि कथावाचक रणवीर इलाहाबादिया की बात को तोड़मरोड़कर पेश कर रहे हैं. यूट्यूबर की बात उन्हें ठीक से समझ नहीं आई है.
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि रणवीर की बात को कथावाचक को नहीं दोहराना चाहिए. बता दें कि कुछ दिन पहले इस मामले में रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ी फटकार पड़ी थी.