21 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपने नए शो 'सुमन इंदौरी' एक साथ छोटे पर्दे पर वापस लौट आई हैं. इस बीच उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में इंटीमेसी पर बात की.
हॉटरफ्लाइ संग इंटरव्यू में अनीता हसनंदानी से पूछा गया कि क्या बच्चे होने के बाद 'प्लेजर' में कुछ बदलाव होता है. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'हां थोड़ा होता तो है.'
अनीता ने आगे कहा, 'लेकिन फिर आप उसे वापस भी पा लेते हैं. अगर आपकी शादी बढ़िया है तो आपका पति आपके साथ हमेशा होगा और आपकी मदद करेगा.'
अनीता हसनंदानी ने कहा कि अपने पार्टनर के सामने अपनी इच्छाओं को जाहिर करना बेहद जरूरी हैं. वो बोलीं, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है.'
'आप रिलेशनशिप में हो या शादी में, अगर आपको खुश रहना है तो आप सामने वाले इंसान से जो चाहिए मांग लीजिए, बजाए इसके कि आप उसके खुद से समझने का इंतजार करे.'
'वरना तो आप अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं. एक अच्छे रिश्ते में सेक्स बहुत जरूरी होता है. तो मुझे लगता है कि अगर आप उस इंसान से प्यार करते हैं तो उससे अपने मन की चीज मांग लें.'
अनीता ने मां बनने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि आपको सुपरवुमन जैसा महसूस होने लगता है. आप अपने बच्चे को हर तरह से प्रोटेक्ट करना चाहते हैं.
अनीता हसनंदानी ने अक्टूबर 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की थी. फरवरी 2021 में उनके बेटे आरव का जन्म हुआ था.