21 SEPT
Credit: Social Media
अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. अनीता इन दिनों सीरियल 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रही हैं.
हाल ही में Hauterrfly संग अपने नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में उन्होंने भी छेड़छाड़ का सामना किया है.
अनीता ने कहा- मैं जब स्कूल में थी तब मेरी मां रिक्शा से स्कूल जाने के लिए 10 रुपये देती थीं. लेकिन लौटते समय मैं और मेरी फ्रेंड्स वॉक करके आते थे.
लेकिन कई बार हम स्कूल कैंटीन में समोसा खाने के लिए 10 रुपये बचा लेते थे.
हम जब वॉक करते हुए स्कूल से लौटते थे तो वहां पर एक रिक्शावाला होता था. वो हमें देखकर अपनी पैंट नीचे करके खड़ा हो जाता था और अपने प्राइवेट पार्ट को छूता था और गंदनी नजरों से हमें घूरता था.
अनीता ने कहा कि उस रिक्शावाले को देखकर वो इतना डर गई थीं कि उन्होंने अपना रास्ता ही बदल लिया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि रास्ता बदलने के बाद भी उन्हें डर लगता था, क्योंकि रिक्शवाले को उनके स्कूल का रूट पता था.