मां बनकर बदली जिंदगी, TV पर एक्ट्रेस का 4 साल बाद कमबैक, बोली- कन्फ्यूज हूं...

13 Sep 2024

Credit: Anita Hassanandani

टीवी का जाना-माना चेहरा रह चुकीं अनीता हसनंदानी जल्द ही 'सुमन इंदौरी' सीरियल से 4 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं.

अनीता का 4 साल बाद कमबैक

पर अनीता के लिए बेटे को घर छोड़कर काम पर जाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. अनीता ने नवभारत टाइम्स संग बातचीत में बताया कि 4 साल के ब्रेक को उन्होंने कितना मिस किया.

अनीता ने कहा- मैंने जो ब्रेक लिया है, उसमें मेरी बहुत ही मिक्स्ड भावना रही. कभी लगता है कि अच्छा हुआ कि काम नहीं कर रही हूं, अपने बच्चे को पूरा वक्त दे पा रही हूं.

"फिर कभी लगता था कि मैं अपनी जिंदगी के साथ क्या कर रही हूं, मुझे काम करना है. सच कहूं तो एक बार जब आप मां बन जाती हैं, सब कुछ बदल जाता है."

"कभी मुझे खुशी होती थी कि चलो मैं घर पर हूं, बच्चे को संभाल पा रही हूं, उसको वक्त दे पा रही हूं. पर कभी लगता था कि मुझे वापस काम करना है."

"इसलिए, मैंने बीच-बीच में शोज किए, कैमियो रोल्स किए. मैं थोड़ा कन्फ्यूज भी थी कि मुझे करना क्या है? लेकिन अब जब आरव चार साल का हो गया है तो मुझे भी कॉन्फिडेंस आ गया है."

"मैं सेट पर होती हूं तो उससे फेसटाइम पर बात कर लेती हूं. उसे किसी ने डांट दिया तो वह मुझे बता सकता है कि नैनी ने ये कहा, तो मुझे यह भरोसा आ गया कि मैं काम कर सकती हूं."