दूसरे धर्म के बॉयफ्रेंड ने बेटी को बदला, रिश्ते के खिलाफ हुई मां, एक्ट्रेस बोलीं- काश मैं...

20 SEPT

Credit: Instagram

एक वक्त था जब अनीता हसनंदानी और एजाज खान रिश्ते में थे. एक्टर को खुश करने के लिए अनीता ने खुद को पूरी तरह बदल लिया था.

अनीता ने एजाज पर क्या कहा

जिसका दुख उन्हें आज तक है. अनीता को इस रिश्ते में 3 रेड फ्लैग नजर आए. उन्होंने बताया कि उनकी मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं.

Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में अनीता ने एजाज संग एक्स रिलेशनशिप पर बात की. उन्होंने कहा- ये मेरी जिंदगी का सबसे लंबा रिलेशनशिप था.

मैं इस रिश्ते के लिए अपनी मां के खिलाफ गई थी. क्योंकि उनका दूसरा धर्म था. एजाज मुस्लिम था, मैं हिंदू थी. उन्होंने कभी सीधे तौर पर मना नहीं किया था, लेकिन उन्हें मेरी हमेशा चिंता रहती थी.

हम व्यक्तिगत रूप से अच्छे थे, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए अच्छे नहीं थे. इसलिए हमारे बीच चीजें नहीं बनीं, बस इतना ही था.

अनीता कहती हैं- कोई आपसे प्यार करने के लिए आपको बदलने की कोशिश करे तो वो प्यार नहीं है. लेकिन तब मैंने ये सोचा नहीं था. क्योंकि मैं प्यार में थी.

जो मुझे पसंद था मैं उस इंसान के लिए खुद से बदलना चाहती थी. काश मैं नहीं बदली होती, जो थी वही रहती. तो मैं एक अलग इंसान होती.

मुझे मूव ऑन करने में 1 साल लगा. मैं अपने बेस्ट फ्रेंड के घर जाकर रहने लगी थी क्योंकि मैं अच्छा फील नहीं करती थी. हर सुबह वो मुझे हिम्मत देती थी.

एजाज संग रिश्ते में देखे रेड फ्लैग पर अनीता बोलीं- पहला, ऐसे किसी इंसान के साथ नहीं रहो जो तुम्हें बदलना चाहे. दूसरा, समय समय पर उनके फोन चेक करते रहो.

अगर वो अपना फोन छिपा रहा है तो समझ लो कुछ तो गड़बड़ है. तीसरा, अगर वो आपकी फैमिली-दोस्तों से दूर लेकर जा रहा हो. आपको सभी रिश्तों के बीच बैलेंस करना होगा.