बॉलीवुड में फेम चाहती थी एक्ट्रेस, दो फिल्मों के बाद हुई फ्लॉप, नहीं मिले ऑफर, छलका दर्द

9 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर बहुत खास नहीं रहा है. अब इस बारे में उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में बात की है.

अनीता हुईं फिल्मों में फ्लॉप

अनीता हसनंदानी ने 'काव्यांजलि', 'नागिन' और 'मोहब्बतें' जैसे फेमस टीवी सीरियलों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने की कोशिश की थी, जिसमें वो सफल नहीं रहीं.

एक्ट्रेस को बॉलीवुड फिल्मों 'कुछ तो है' और 'कृष्णा कॉटेज' में देखा गया था. हालांकि इसके आगे उनका फिल्मी सफर एक्ट्रेस की सोच के हिसाब से नहीं चला.

इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनीता ने कहा, 'असल में मुझे कुछ तो है और कृष्णा कॉटेज के बाद कोई अच्छा काम मिला ही नहीं.'

'कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए मेरी बात चल रही थी, लेकिन कुछ भी पक्का नहीं हो पाया. मुझे लगता है कि फिल्म करियर के लिए जो सोशल स्किल्स चाहिए होते हैं वो मुझमें नहीं थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं हमेशा जाकर लोगों से नहीं मिल रही थी और उन्हें नहीं बता रही थी कि मैं कितनी महत्वाकांक्षी हूं.' एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड में चैलेंज देखने के बाद भी उन्हें अपने करियर को लेकर कोई अफसोस नहीं है.

टीवी इंडस्ट्री में काम करने से अनीता को स्टेबिलिटी मिली है. तो वहीं अब उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है. इस बारे में उन्होंने कहा, 'वहां का सेटअप प्रोफेशनल है.'

'मैं वहां का वर्क कल्चर एन्जॉय कर रही हूं. फिल्में वक्त पर शुरू होती हैं और मुश्किल से ही बंद होती हैं. साथ ही पिछले कुछ सालों में उन्होंने चीजों को और बेहतर बना दिया है.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों अनीता हसनंदानी को टीवी शो 'सुमन इंदौरी' में निगेटिव रोल निभाते देखा जा रहा है. ये शो दर्शकों के बीच पॉपुलर है.