घर पर अकेली थी एक्ट्रेस, 60 साल के बुजुर्ग ने की गंदी हरकत, दिया धक्का और...

20 SEPT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी टीवी का पॉपुलर फेस हैं. काव्यांजलि, नागिन, ये हैं मोहब्बतें जैसे शोज में उन्होंने काम किया है.

अनीता का खुलासा

अनीता ने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में बचपन में अपने साथ हुई छेड़छाड़ का एक शॉकिंग किस्सा सुनाया. इसे आज तक उन्होंने अपनी मां से छिपाया था.

वो कहती हैं- मां ने मुझे 10 मिनट के लिए हमारे ही एक गारमेंट टेलर के पास छोड़ा था. उन्हें काम से कहीं अरजेंटली जाना था.

क्योंकि अनीता की मां भी टेलरिंग का काम करती थीं. वो टेलर घर के नीचे की दुकान में उनके लिए काम करता था.

एक्ट्रेस ने कहा- हमारे ही टेलर ने मेरे साथ बदतमीजी की थी. मुझे छुआ था. तब मैं इतनी यंग थी कुछ समझ नहीं थी. मैंने बस उसे धक्का दिया.

मां के आने के बाद मुझे समझ नहीं आया कि ये बात उन्हें बतानी चाहिए. मुझे लगा मां को बताकर उन्हें स्ट्रेस में डालूं क्या?

अनीता ने बताया उस टेलर की उम्र 60 साल से ज्यादा थी. वो उनका मेजरमेंट नहीं ले रहा था. घर में अकेली बच्ची को देख ऐसी हरकत की.

एक्ट्रेस ने दूसरा एक किस्सा बताया जब वो 9 साल की थीं, स्कूल से लौटते वक्त एक रिक्शा वाला हमेशा एक पोजिशन पर खड़ा रहता था.

लड़कियों को देखकर अपनी पैंट उताकर अश्लील हरकत करता था. वो और उनकी दोस्त डर गई थीं. उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया था.

अनीता ने यूथ को मैसेज दिया कि अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना उनकी ही जिम्मेदारी है. सड़क पर चलते हुए बेहद अलर्ट रहना होगा.