1 Sept 2024
Credit: Instagram
अनीता हसनंदानी 'सुमन इंदौरी' शो से टेलीविजन पर कमबैक करने जा रही हैं. इन दिनों वो अपने शो के प्रमोशन में जुटी हुई हैं.
इस बीच सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए.
अनिता से पूछा गया कि क्या 40 की उम्र में एक्ट्रेस को रोल मिलना मुश्किल होता है? एक्ट्रेस कहती हैं- मैं 43 साल की हूं. इस उम्र में अच्छे रोल मिलना मुश्किल होता है. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी उम्र छिपाने में झिझक नहीं की.
'40s में एक्ट्रेस को बूढ़े के रोल दिए जाते हैं. या फिर ऐसे किरदार मिलेंगे, जो आपको पसंद नहीं आएंगे. मुझे खुद सुमन इंदौरी काफी इंतजार के बाद मिला है.'
'आज की तारीख में बहुत सारे एक्टर्स इसलिए भी खाली बैठे हैं. क्योंकि आज के वक्त पर यंग एक्टर्स आ गए, जो कम पैसों में काम कर रहे हैं.'
'पुराने जो एक्टर हैं, उन्हें लगता है कि उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत और अच्छा काम किया हुआ है. इसलिए वो कम पैसों में काम करने के लिए राजी नहीं होते हैं.'
'कई बार एक्ट्रेसेस बढ़ती उम्र में यंग भी लग रही होती हैं, फिर भी उन्हें अच्छे रोल भी ऑफर नहीं होते हैं. इंडस्ट्री में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिस वजह से आज बड़े स्टार्स खाली बैठे हैं.'
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मां बनने के बाद जब उनका वजन बढ़ा, तो कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया. उस वक्त वो दुखी हुईं, लेकिन अब उन्हें इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है.