31 Aug 2024
Credit: Anita Hassanandani
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में करण पटेल और अनीता हसनंदानी ने अच्छी बॉन्डिंग बनाई थी. पर रिपोर्ट्स में सामने आया था कि करण, सेट पर अक्खड़ रहते हैं और उनकी किसी से नहीं बनती.
हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में अनीता ने इस बात से पर्दा उठाया. अनीता ने कहा- मैं करण की दोस्त थी और हूं. दिव्यांका के साथ भी मेरा अच्छा बॉन्ड था.
हाल ही में करण पटेल ने एक पोस्ट शेयर कर काम मांगा था. अनीता ने कहा- मैंने करण की वो पोस्ट नहीं देखी. करण की तारीफ करते हुए अनीता बोलीं- वो अच्छा इंसान है.
"करण, काफी टैलेंटेड भी है. उसके अंदर इतना टैलेंट है कि आप नहीं जानते. उसको बस एक मौके की तलाश है. वो अपना बेस्ट देगा, ये मैं जानती हूं."
"अगर उसको कोई बड़ा मौका मिलेगा तो वो एक बड़ा स्टार बनकर दिखाएगा. उसको बहुत अच्छी एक्टिंग आती है. वो अपने काम में माहिर है."
"वो किसी को भी काम सिखा सकता है, वो इतना अच्छा एक्टर है. करण, कभी भी सेट पर किसी के सात बदतमीजी करते नहीं दिखा. वो अच्छा इंसान है."
"मुझे हैरानी इस बात की हो रही है कि करण ने काम मांगते हुए एक पोस्ट शेयर की और मेरे से मिस हो गई. मैं ये सोचती हूं कि वो एक चांस डिजर्व करता है."