31 Aug 2024
Credit: Instagram
अनिता हंसदानी टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. आज कल वो अपने नए शो 'सुमन इंदौरी' को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की.
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें एजाज खान संग रिश्ते का पछतावा है? इस पर उन्होंने कहा कि 'जब मैं उनके साथ रिश्ते में थी, तो बहुत कुछ सीखा.'
'मुझे इस बात का पछतावा नहीं है कि मैंने उनसे प्यार किया. पछतावा इस बात का है कि मैंने अपने करियर का प्राइम टाइम उस रिश्ते पर बर्बाद किया.'
'मैंने साउथ की सुपरहिट फिल्म छोड़ी, ये सोचकर कि कहीं उन्हें बुरा ना लग जाए. उन्होंने मुझे काम करने से नहीं रोका, लेकिन मैं हमेशा रिश्ते में ओवर सोचती थी.'
'मैरे करियर का वो समय बर्बाद हुआ, जो अब लौटकर नहीं आएगा. इस बात का मलाल आज भी है.'
अनीता ने ये भी माना कि जब भी उन्हें रिश्ते में धोखा मिला, वो टूट कर बिखर गईं. अनिता कहती हैं कि 'मैंने जब भी किसी से प्यार किया, यही सोचा कि इससे मेरी शादी होगी.'
'पर वैसा हुआ नहीं. पर मैं चाहूंगी कि एजाज को अच्छा पार्टनर मिले और वो खुश रहें.' कई रिश्ते टूटने के बाद 2013 में उन्होंने एक्टर रोहित रेड्डी से शादी रचाई और अब एक बेटे की मां हैं.