15 Sep 2024
Credit: Anita Hassanandani
अनीता हसनंदानी, टीवी का बड़ा नाम है. 'ये है मोहब्बतें', 'काव्यांजलि' और 'नागिन' जैसे एक्ट्रेस ने कई बड़े शोज किए हुए हैं.
अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अनीता ने अपना स्टारडम क्रिएट किया था. फैन बेस बनाया था. यहां तक कि 'टीवी की वैंप' तक का इन्हें टैग मिला था.
पर फिर अनीता कुछ 5 साल पहले प्रेग्नेंट हुईं और मां बनीं. करियर पर ब्रेक लगा. बेटे की परवरिश में बिजी अनीता अब 5 साल बाद कमबैक कर रही हैं.
टीवी पर रिटर्न करने को लेकर अनीता ने इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में कहा- मैं एक स्ट्रॉन्ग किरदार के इंतजार में थी. जो एक्टर्स अपनी पहचान टीवी इंडस्ट्री में बना चुके हैं, उनके लिए अच्छे किरदार अब नहीं बन रहे हैं.
"मैं हमेशा से ही एक्टिंग की फील्ड में वापसी करना चाहती थी, लेकिन अच्छा किरदार मुझे नहीं मिल पा रहा था. मैं सोचती थी कि अपने बच्चे को घर छोड़कर जाऊंगी तो कुछ ऐसा किरदार करूंगी जो दमदार हो."
"मैं पॉजिटिव रोल निभाना चाहती थी. निगेटिव नहीं, क्योंकि एक बार आप टीवी की वैंप बन जाओ तो आपको इसी तरह के रोल्स फिर मिलते हैं."
"पॉजिटिव रोल के लिए प्रोड्यूसर को भी मनाना मुश्किल होता है. इसलिए मैंने 'सुमन इंदौरी' में एक ग्रे रोल लिया. अच्छा लगा तो अब कर रही हूं."