शराबी पिता से रहीं नाराज, छोटी उम्र में पेट पालने को किया काम, एक्ट्रेस का छलका दर्द

31 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जल्द टीवी शो 'सुमन इंदौरी' में नजर आने वाली हैं. इस बीच उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में अपने पिता को लेकर बात की.

अनीता का छलका दर्द

अनीता ने बताया कि उनके पिता शराबी थे. एक्ट्रेस जब 15 साल की थीं तब उनका निधन हो गया था. बाद में खुद को और अपनी मां को संभालने के लिए अनीता ने नौकरी करना शुरू कर दिया था.

सिद्धार्थ कन्न से बातचीत में अनीता ने कहा, 'वो असल में शराबी थे. इस वजह से उनसे मेरा कनेक्शन थोड़ा टूट गया था. लेकिन एक पिता के साथ ये हमेशा स्पेशल होता है.'

'मुझे नहीं याद मैंने अपने पिता के बारे में कितने सालों से बात नहीं की है. अब मेरा भी बच्चा है और मैं सोचती हूं कि अगर वो आरव से मिल पाते तो बहुत स्पेशल होता.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उनके पीने की आदत के चलते मैं हमेशा उनसे गुस्सा रहती थी. अब मुझे समझ आता है कि ये एडिक्शन था और वो भी किसी चीज से गुजर रहे थे.'

'मैं उन्हें न समझने के लिए उनसे माफी मांगना चाहती हूं. अब मुझे समझ आ गया है कि वो किसी चीज से गुजर रहे थे, तो मुझे उन्हें बेहतर तरीके से तब समझना चाहिए था.'

अनीता ने कहा कि जब वो 15 साल की थीं तब उनके पिता दुनिया छोड़ गए थे. ऐसे में खुद को और मां को पालने की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई थी.

उन्होंने कहा, 'उसके बाद मुझे नहीं पता था क्या रास्ता लिया जाए क्योंकि मैं बहुत यंग थी. मेरी मां अकेली थीं और हम दो बेटियां थीं. मेरी बड़ी बहन की पहले ही शादी हो गई थी.'

'तो मेरे परिवार ने पूछा था कि तुम दोनों कैसे जियोगी? लेकिन कहते हैं न एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है.' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने रिसेप्शनिस्ट की नौकरी की थी.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी पहली नौकरी, मैं मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट थी. उनके भाई ने ही मुझे कहा था कि तुम फोटोशूट क्यों नहीं करवाती हो.'

'इस तरह से सबकुछ शुरू हुआ था. इतने साल हो गए हैं लेकिन उसके बाद से मैं उनसे नहीं मिली. इस पॉडकास्ट के जरिए मैं उन्हें शुक्रिया कहती हूं कि उन्होंने मुझे रास्ता दिखाया.'

अनीता हसनंदानी ने कहा कि वहां कुछ साल काम करने के बाद उन्होंने फोटोशूट करवाए, ऑडिशन दिए और अब वो यहां पहुंच गई हैं. अनीता अब टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं.