अंजलि आनंद की एक्टिंग को फैंस ने हमेशा सराहा है. एक्टिंग के बाद अंजलि अब मुश्किल स्टंट करती दिखने वाली हैं.
अंजलि ने स्टार प्लस के शो ढाई किलो प्रेम से टीवी पर डेब्यू किया था. अंजलि को पहचान कुल्फी कुमार बाजेवाला शो से मिली. अंजलि आज टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हैं.
अंजलि आनंद अब रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में दिखाई देंगी. अपने डर पर काबू पाने के लिए अंजलि पूरी तरह से तैयार हैं.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन अंजलि के लिए शोबिज का सफर आसान नहीं था. एक्ट्रेस को उनके बढ़े वजन की वजह से अक्सर ट्रोल किया गया.
लेकिन ट्रोलिंग से एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी. अपनी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया.
Pic Credit: Getty Imagesआइए आज ऐसी ही सक्सेसफुल प्लस साइज एक्ट्रेसेस के बारे में जानते हैं, जिन्होंने बढ़े वजन को लेकर लोगों की सोच बदल दी.
सबसे पहले बात करते हैं भारती सिंह की. बढ़े वजन के बावजूद इंडस्ट्री में नेम और फेम पाने वाली भारती टीवी का सबसे बड़ा नाम बन चुकी हैं.
प्लस साइज होने के बावजूद भारती सिंह ने अपने टैलेंट के दम पर देश को अपना मुरीद बना लिया है. भारती कॉमेडी की दुनिया की स्टार हैं.
Pic Credit: Getty Imagesडेलनाज ईरानी टीवी और फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं. प्लस साइज होने के बावजूद डेलनाज ने इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवाहबीज दोराबजी टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने प्यार की ये एक कहानी और बहू हमारी रजनीकांत से बड़ा नाम कमाया.
एक समय पर उनका वजन काफी ज्यादा था, लेकिन शोबिज में अपने कदम जमाने के लिए एक्ट्रेस ने कई किलो वजन कम किया है.
'बढ़ो बहू' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ ने भी प्लस साइज एक्ट्रेस होने के बावजूद एक्टिंग की दुनिया में झंडे गाड़ दिए.
रिताशा ने अपने किरदार के लिए काफी वजन बढ़ाया था. एक समय पर उनका वजन 100 किलो तक हो गया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को इंप्रेस किया था.