मां 10 तो पिता 20 रुपये कमाते थे, जैसे-तैसे किया गुजारा, एक्ट्रेस का छलका दर्द

1 April 2025

Credit: Anjali Anand

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह की बहन का रोल अदा करने के बाद दर्शकों के बीच पॉपुलर हुए एक्ट्रेस अंजलि आनंद, टीवी की एक्ट्रेस रह चुकी हैं. 

अंजलि का छलका दर्द

अंजलि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत करनी पड़ी. पेरेंट्स ने भी काफी स्ट्रगल किया.

अंजलि ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मां को तो काम करना ही पड़ा. क्योंकि अगर वो काम नहीं करतीं तो हमें शायद खाना तक खाने को नसीब नहीं होता. वो उस टाइम 10 रुपये कमाती थीं.

"उन्होंने शायद 11-12 साल की उम्र से ही काम किया है. उन्हें अपने परिवार को सपोर्ट जो करना था. वो मुंबई से ही हैं. अच्छे घर से नहीं थीं तो उन्हें आगे आकर जॉब करनी ही पड़ी."

"पापा मेरे एयरपोर्ट पर काम करते थे, 20 रुपये कमाते थे. वहां उन्हें लोग पैर मारकर जगाते थे और कहते थे कि काम करो. पैसा कमाया, बहुत मेहनत की, इसके बाद जाकर उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहली कैंटीन खोली."

"मैं आज जो हूं, उन दोनों की बदौलत ही हूं. यहां तक पहुंचने में उन दोनों ने बहुत मदद की है. मां एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम करती थीं, तो उन्होंने मेरी ज्यादा हेल्प की."

बता दें कि अंजलि का वजन काफी ज्यादा है. ऐसे में कई बार एक्ट्रेस को बॉडीशेमिंग का भी शिकार होना पड़ता है. इसको लेकर भी वो कई बार ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं.