25 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के फिनाले में अब सिर्फ 9 दिन बचे हैं. फिनाले से पहले मेकर्स द्वारा लिए जा रहे कुछ फैसले दर्शकों को काफी खल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रियलिटी शो के मेकर्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है. यहां तक कि इवेक्शन से पहले ही जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर विशाल पांडे की इवेक्शन पोस्ट शेयर कर दी गई थी.
पोस्ट शेयर करने के पांच मिनट बाद ही इसे डिलीट कर दिया गया. हालांकि, तब तक ये पोस्ट हर ओर वायरल हो चुकी थी. विशाल के इवेक्शन को लेकर हंगामा मचा हुआ है.
वहीं अब सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा उर्फ कच्चा बादाम गर्ल ने भी शो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अंजलि लिखती हैं- बोलते हैं ना जो होता है, अच्छे के लिए होता है.
'शुक्रिया भगवान आपने मुझे बचा लिया. मेरा डिसीजन बिल्कुल सही था. बिग बॉस के इतिहास में ये सबसे घटिया सीजन है.'
इस पोस्ट के बाद एक वीडियो में अंजलि लवकेश कटारिया के लिए वोट मांगती नजर आईं. उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों को बाहर निकलना चाहिए, उन्हें बचाया जा रहा है.
जिन्हें अंदर रहना चाहिए, उन्हें निकाला जा रहा है. अंजलि की पोस्ट से इतना पता चलता है कि वो शो को लेकर गुस्से में हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
आज अंजलि अपने फैसले को लेकर खुश हैं. बाकी देखते हैं कि सोशल मीडिया पर बिग बॉस को लेकर लोगों का जो गुस्सा फूट रहा है. उसका मेकर्स पर कितना असर होता है.