करोड़ों का घर खरीदने के बाद बॉयफ्रेंड संग बांके बिहारी पहुंचीं अंजलि अरोड़ा, की गौ सेवा

22 May 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा की खुशी सातवें आसमान पर है. दिल्ली में लग्जरी घर और कार लेने के बाद उन्होंने एक और नया घर खरीद लिया है.

 बांके बिहारी पहुंचीं अंजलि

अंजलि के नये घर में काम चालू हो चुका है, जिसकी झलक वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. 

इस बीच अंजलि अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल के साथ वृन्दावन बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचीं. 

बांके बिहारी के दरबार में उन्होंने गौ सेवा करी और गाय को अपने हाथों से खाना  खिलाया.  

कृष्ण जी के दर्शन करते हुए अंजलि और आकाश काफी खुश दिखे. कपल ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और अपने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक कराई.  

एक ओर जहां अंजलि ने पिंक-वाइट कलर का सूट पहना हुआ है, तो वहीं आकाश व्हाइट शर्ट और जीन्स में दिखे.

बांके बिहारी से पहले अंजलि बॉयफ्रेंड के साथ त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचीं थीं.

अंजलि की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो वो यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक  के जरिये अच्छी कमाई करती हैं. वो मॉडलिंग, पेड प्रमोशन, म्यूजिक वीडियो से भी अर्निंग करती हैं.

अंजलि जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही 'श्री रामायण कथा' में माता सीता का रोल ऑफर हुआ है.