एक्ट्रेस ने पूरे किए ख्वाब, बनाया 'सपनों का महल', गृहप्रवेश से पहले दिखाई झलक

18 May 2024

क्रेडिट- अंजलि अरोड़ा

सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा बड़ी हीरोइन बनने वाली हैं. एक्ट्रेस को फिल्म 'रामायण' में मां सीता का रोल ऑफर हुआ है. 

अंजलि ने पूरे किए सपने

तभी से अंजलि सातवें आसमान पर हैं. बीते साल अंजलि ने खुद का घर बनाया था, जिसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही थी. 

अंजलि ने एक और 'सपनों का आशियाना' बनाकर खड़ा कर लिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका घर देखा जा सकता है. 

गृहप्रवेश से पहले ही अंजलि ने अपने नए घर की झलक फैन्स को दिखा दी है. कुछ मजदूर घर को फाइनल फिनीशिंग देते नजर आ रहे हैं. 

इस वीडियो के साथ अंजलि ने लिखा है- ख्वाब देखो. एक न एक दिन जरूर पूरे होंगे. इसी के साथ अंजलि की खुशी भी नजर आती है.

अंजलि ने करियर में बहुत मेहनत की है. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी पापड़ बेले हैं. उनके लिए यहां तक पहुंच पाना आसान बिल्कुल नहीं रहा.

जिस तरह से अंजलि को लोगों ने ट्रोल किया और रिश्तेदारों ने ताने दिए. उन्हें अंजलि ने अपने काम से बखूबी जवाब दे दिया है.