होटल के बाहर अंजलि अरोड़ा की हुई बेइज्जती! स्टाफ ने रोका, देखती रहीं कच्चा बादाम गर्ल

23 May 2024

Credit: Instagram

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. हाल ही में वो अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल के साथ वृन्दावन बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचीं.

अंजलि की हुई बेइज्जती 

वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी 5 या 7 स्टार होटल के बाहर पोज देती दिख रही हैं. 

इतने में ही वहां होटल स्टाफ आता है और पैपराजी से फोटो क्लिक करने के लिये मना करता है. 

होटल स्टाफ ने पैपराजी से कहा कि आप बंद कीजिये, ये सब यहां नहीं हो सकता. 

होटल स्टाफ के इतना कहने पर पैपराजी कैमरा बंद कर देते हैं. वहीं अंजलि अरोड़ा पीछे खड़े होकर सब देखती रह गईं. 

उनके चेहरे पर मायूसी दिखी. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. हालांकि, ये पहली बार नहीं जब उन्हें ट्रोल किया गया है. 

वो अकसर ही वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें, अंजलि जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही 'श्री रामायण कथा' में माता सीता का रोल ऑफर हुआ है.