8 May 2024
Credit: Instagram
टीवी के मोस्ट फेमस रुमर्ड कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है.
कपल काफी समय से साथ है लेकिन अपने रिश्ते को दोस्ती का ही नाम देता है. दोनों पार्टीज, इवेंट्स में साथ नजर आते हैं.
उनकी केमिस्ट्री भी दमदार है. फैंस का मानना है दोनों डेट कर रहे हैं. चाहे वो लाख बार इसे दोस्ती का नाम ही क्यों ना दें.
अब एक इंटरव्यू में अंकित ने गलती से प्रियंका संग अपने रिश्ते को कबूल किया. उनकी जुबान फिसली और उन्होंने अपने रिलेशन पर मुहर लगाई.
दरअसल, एक्टर का अपकमिंग शो 'माटी से बंधी डोर' आने वाला है. सीरियल में उनकी हीरोइन रुतुजा बागवे हैं. मीडिया में दोनों के डेटिंग की खबरें उड़ रही हैं.
टेली मसाला से बातचीत में अंकित ने रुतुजा संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी. इसी दौरान प्रियंका संग अपने रिश्ते को गलती से कंफर्म किया.
अंकित ने कहा उनके अफेयर की ये खबर अजीब है, क्योंकि उनके पास तो रुतुजा का नंबर भी नहीं है. उन्होंने अभी बस शो का प्रोमो शूट किया है.
एक्टर ने कहा- रुतुजा के साथ मैं रिश्ते में कैसे हो सकता हूं. जब मैं पहले से किसी रिलेशनशिप में हूं....
अंकित ने इतना कहा और चुप हो गए. उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलती से अपने रिलेशन का सच बयां कर दिया है. हालांकि एक्टर ने प्रियंका का यहां नाम नहीं लिया था.
लेकिन प्रियंका संग जिस तरह बीते सालों में उनकी नजदीकियां दिखी हैं, फैंस को कंफर्म है वो एक्ट्रेस का ही जिक्र कर रहे थे.
प्रियंका-अंकित शो 'उडारियां' के सेट पर मिले थे. फिर दोनों बिग बॉस 16 में साथ दिखे. उनके रिलेशन के चर्चे सीरियल 'उडारियां' के दिनों से हैं.