हाथ से छूटे कई प्रोजेक्ट्स, बुलाया गया 'लाउड आर्टिस्ट', TV एक्टर का छलका दर्द

25 July 2024

Credit: Ankit Gupta

रवि दुबे और सरगुन मेहता के पॉपुलर सीरिटल 'उड़ारियां' से पॉपुलर हुए एक्टर अंकित गुप्ता के पास कई ऑफर्स हैं जिनपर वो विचार कर रहे हैं. 

अंकित का छलका दर्द

हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में अंकित ने बताया कि 'उड़ारियां' के बाद उन्हें पॉपुलैरिटी तो मिली, लेकिन सोशल मीडिया पर वो कुछ खास एक्टिव नहीं रहे.

अंकित ने कहा- अगर आपको काम करते रहना है तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना जरूरी है. जिससे आप लाइमलाइट में रह पाएंगे और ऑडियन्स की नजरों में भी बने रहेंगे. 

"मैंने खुद के साथ ही नहीं, बल्कि कई एक्टर्स के साथ ऐसा होते देखा है कि सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उन्हें काम के लिए अप्रोच किया जाता है."

"ये अप्रोच मुझे गलत लगता है. एक आर्टिस्ट की पहचान उसके काम से होती है, न कि सोशल मीडिया पर मौजूद फैन फॉलोइंग से."

"मुझे तो यहां तक कि 'लाउड टीवी एक्टर' तक कहा गया. टीवी पर अगर लाउड एक्टिंग की रिक्वायरमेंट होती है तो हम लोग करते हैं. खुद जानबूझकर थोड़ी न करते हैं."

बता दें कि अंकित को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में देखा गया था. इनकी, एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी संग अच्छी दोस्ती है. अक्सर ही दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आती हैं.