13 Aug 2024
Credit: Instagram
अंकित गुप्ता आजकल सीरियल 'माटी के बंधी डोर' में नजर आ रहे हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी परेशानी का जिक्र किया है.
अंकित ने बताया वो पिछले 45 दिनों से नॉनस्टॉप बिना ब्रेक लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने एक भी दिन का रेस्ट नहीं लिया है.
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने बताया पूरी प्रोडक्शन टीम बुरी तरह थक चुकी है. क्योंकि उनके पास बैकअप के लिए एपिसोड रेडी नहीं हैं.
इसलिए उन्हें लगातार काम करना पड़ रहा है. रोजाना वो 14-15 घंटे शूट करते हैं. इसकी वजह से उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पाती है.
एक्टर ने कहा- हमने जो कल शूट किया वो आज टेलीकास्ट होगा. करीबन 50 से ज्यादा दिन हो गए. किसी ने ब्रेक नहीं लिया है. मैं 45 दिन से लगातार काम कर रहा हूं.
पूरी यूनिट थक चुकी है. हम प्रेशर में काम कर रहे हैं. ये काफी मुश्किल है. जब भी हमें टाइम मिलता है पावर नैप लेते हैं. और क्या कर सकते हैं?
अंकित को सीरियल 'उडारियां' से फेम मिला था. इसके बाद वो बिग बॉस 17 में दिखे थे. शो में उनका प्रियंका चौधरी संग बॉन्ड चर्चा में रहा.
दोनों के एक दूसरे को डेट करने की अटकलें हैं. हालांकि प्रियंका और अंकित अफेयर होने से इनकार करते हैं. एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं.