19 DEC 2024
Credit: Instagram
टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, उन्हें उनकी सास रंजना जैन ने भी विश किया.
अंकिता ने सास के इमोशनल बधाई पोस्ट को शेयर किया और लिखा कि ये मैसेज मेरे लिए सबकुछ है, मेरा दिन बनाने के लिए थैंक्यू मम्मा.
सास रंजना ने अंकिता को बर्थडे विश करते हुए अपने स्पेशल नोट में लिखा- मेरी प्यारी बहू को... आपका जन्मदिन आपके लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए,
जितनी खुशियां आप इस परिवार के लिए लेकर आई हैं. एक ऐसी बहू के लिए, जो बेटी जैसी लगती है, भगवान से प्रार्थना है कि आपका जन्मदिन दुनिया के सारे प्यार से भरा हो.
मुझे आपकी सास होने पर बहुत गर्व है. हमारे पूरे परिवार की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं- तुम्हारी मम्मा.
सास बहू का ये खास बॉन्ड फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है, हर कोई उनके इस अटूट रिश्ते को नजर न लगने की दुआ देता दिखा.
अंकिता ने अपना जन्मदिन ससुराल में केक काटकर मनाया, जहां उनके साथ वीडियो में जेठ-जेठानी और उनके बच्चे चीयर करते दिखे.
अंकिता के लिए ससुराल वालों ने पूजा पाठ भी की, वो अपनी जेठानी के साथ मंत्र पढ़तीं दिखीं, परिवार की ये फोटोज खूब वायरल हुई.
वहीं पति विकास जैन ने पत्नी अंकिता के लिए स्पेशल रोमांटिक वीडियो शेयर कर बर्थडे विश किया और लिखा तुम मेरी जिंदगी हो मंकू.