अंकिता-रुबीना में कैटफाइट? एक-दूजे को मारा ताना, बोलीं- मुझसे खूबसूरत कौन...

24 MARCH

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ सीजन 2 के अपकमिंग एपिसोड में टीवी इंडस्टी की दो बड़ी हीरोइनों की जंग होने वाली है.

अंकिता-रुबीना आमने सामने

कुकिंग बैटल में रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे आपस में टकराने वाली हैं. दोनों को दो अलग-अलग टीम मिली है.

इंडियन भौजी (अंकिता) वर्सेज वेस्टर्न भौजी (रुबीना) के बीच जंग फैंस को खूब एंटरटेन करने वाली है. शो का प्रोमो मजेदार है.

रुबीना की टीम में उनके पार्टनर राहुल वैद्य, समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह हैं.

वहीं अंकिता लोखंडे की टीम में सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, विक्की जैन, एल्विश यादव, करण कुंद्रा होंगे.

वीडियो में अंकिता और रुबीना एक दूसरे पर तंज मारती दिखीं. बाकी सेलेब्स ने दोनों के लिए जबरदस्त हूटिंग की.

रुबीना ने कहा- CEO बनने से पहले एक टर्न होना चाहिए. इंडियन तो रेलवे भी होता है लेकिन भौजी तो वेस्टर्न ही होनी चाहिए.

वहीं अंकिता ने जवाब में कहा- मेरे हुस्न के आगे इस जहां में और खूबसूरत क्या है. जब एक भौजी पहले से थी तो दूसरी लाने की क्या जरूरत है?

शो का ये प्रोमो फैंस को प्रॉमिसिंग लगा है. उनके मुताबिक, रुबीना वर्सेज अंकिता वाला ट्विस्ट डालकर मेकर्स ने फैंस को ट्रीट दी है.