2 SEPT 2024
Credit: Instagram
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की खुशियों में उनकी प्यारी बेटी माऊ लोखंडे जैन ने खुशियां भर दी हैं.
कपल एक प्यारी सी बिल्ल्ली के पेरेंट्स बने हैं. बेटी के वेलकम का वीडियो अंकिता-विक्की ने इंस्टा पर शेयर किया था.
पेरेंट्स बनने के बाद कपल अपने पहले वेकेशन पर निकला है. हालांकि यहां माऊ उनके साथ नजर नहीं आई है.
अंकिता-विक्की मॉनसून को एंजॉय करने निकल पड़े हैं. दोनों ने मुंबई की भीड़भाड़ से दूर पहाड़ों पर शॉर्ट ट्रिप को एंजॉय किया.
कपल ने बारिश में रोमांस करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं. अंकिता और विक्की साथ में मेड फॉर ईच अदर कपल लगे.
पहाड़ों पर ट्रैक करना उन्होंने काफी एंजॉय किया. उनकी कैंडिड फोटोज देखने लायक हैं. दोनों का स्पोर्टी अंदाज दिखा.
एक तस्वीर में विक्की और अंकिता झरने में मस्ती करते हुए दिखे. फोटो में एक्ट्रेस पति को प्यार से निहारती हुई दिखीं.
ग्रीनरी के बीच अंकिता-विक्की ने अपने दिन को यादगार बनाया. एक फोटो में कपल सड़क पर पोज देता दिखा.
कपल की फोटो को देख फैंस उनकी बेटी के बारे में पूछने लगे. यूजर ने लिखा- माऊ को कहां छोड़ दिया. दूसरे ने पूछा- बेटी को नहीं लाए हॉलिडे पर? वहीं फैंस ने कपल की खूबसूरती की तारीफ की.