कृष्णा को रुबीना संग देख चिढ़ीं अंकिता, कॉमेडियन पर उतारा गुस्सा, TV पर लगाई डांट

11 FEB

Credit: Instagram

कलर्स के शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में टीवी की दो बड़ी हीरोइनें एकसाथ नजर आ रही हैं. यहां अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक की बात हो रही है.

अंकिता को आया गुस्सा

अंकिता का शो में जहां देसी अंदाज दिखता है. वहीं बॉस लेडी रुबीना मॉर्डन कपड़ों में नजर आती हैं. दोनों एक्ट्रेसेज के बीच कैटफाइट होती दिख रही है.

इसकी शुरुआत कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने की है. वो कभी अंकिता की तारीफ करते नहीं थकते, तो कभी रुबीना पर प्यार बरसाते नजर आते हैं.

शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कृष्णा को उनकी मॉर्डन भौजी रुबीना संग हंसी ठिठोली करते देख अंकिता को गुस्सा आ गया है.

वो तीखे नजरों से रुबीना-कृष्णा को घूरती हैं. जब कृष्णा उनके पास जाते हैं तो गुस्सा होती हैं. उन्हें रुबीना के पास जाने को कहती हैं.

गुस्से में अंकिता ने कहा- मुझसे बात मत करिए. आप जाइए वहीं अपनी मॉर्डन भौजी के पास. मैं अब से तुम्हारी भौजी नहीं हूं.

कृष्णा-अंकिता को लड़ते देख रुबीना की हंसी नहीं रुकती. वो खिलखिलाकर हंसती हुई नजर आईं. शो में कृष्णा दोनों एक्ट्रेसेज संग मस्तीखोरी करते हैं.

अंकिता और रुबीना को शो में साथ देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. कृष्णा की कॉमेडी शो में जान फूंक देती है. वो बेहद एंटरटेन करते हैं.